दिन दहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाइक सवार ने लूटे कान और गले के आभूषण - Khulasa Online दिन दहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाइक सवार ने लूटे कान और गले के आभूषण - Khulasa Online
दिन दहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाइक सवार ने लूटे कान और गले के आभूषण

दिन दहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाइक सवार ने लूटे कान और गले के आभूषण

दिन दहाड़े वृद्ध महिला को लिफ्ट देकर बाइक सवार ने लूटे कान और गले के आभूषण

खुलासा न्यूज़। अनूपगढ़ जिले में नशा इस कदर बढ़ गया है की नशेड़ी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नशेड़ियों के द्वारा वृद्ध महिलाओं को अपना निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही मामला अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी का सामने आया है। नशेड़ियों के द्वारा शनिवार और रविवार लगातार दो दिनों में दो वृद्ध महिलाओं को लिफ्ट देकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रावला क्षेत्र के गांव 7 केडी निवासी 73 वर्षीय कस्तुरी पत्नी रामकिशन बावरी ने बताया कि वह शनिवार को रावला में दवाई लेने आई थी। दवाई लेने के बाद वापसी जाते समय करीब 2:30 बजे रावला में हैड के पास खड़े एक बाइक सवार ने उसे बाइक पर लिफ्ट देकर गांव छोड़ने के लिए कहा और उसे बाइक पर बैठा लिया। वृद्ध महिला ने बताया कि रास्ते में सूनसान जगह पर बाइक सवार ने उसकी कान की बाली व गले में पहना ओम छीन लिया और उसे को वहीं गिराकर भाग गया। इस संबंध में महिला की ओर से रविवार को रावला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया।

इसी क्षेत्र में घटी दूसरी घटना

दूसरी घटना रविवार को इसी क्षेत्र में घटी। रावला के गांव गुजरी निवासी करीब 55 वर्षीय भागवंती पत्नी भाग सिंह बावरी रावला से दवाई लेकर पैदल ही वापस अपने गांव जा रही थी। रास्ते में रावला गांव मोड पर हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार एक व्यक्ति मिला जिसने महिला को उसके गांव छोड़ने की बात कह कर बाइक पर बैठा लिया। बाइक चालक ने रास्ते में सुनसान जगह पर महिला के कान से बाली व गले में पहना ओम तथा पर्स में रखे 5 हजार रुपए छीन लिए और भाग गया। महिला के द्वारा रावला पुलिस थाने में बाइक चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26