संतुलन बिगडऩे से पलटी सवारियों से भरी स्लीपर बस:हादसे में 18 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज - Khulasa Online संतुलन बिगडऩे से पलटी सवारियों से भरी स्लीपर बस:हादसे में 18 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज - Khulasa Online

संतुलन बिगडऩे से पलटी सवारियों से भरी स्लीपर बस:हादसे में 18 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

चूरू। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मेगा हाईवे पर सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची सहित 18 लोग घायल हो गए। जिन्हें रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना के हेड कॉन्स्टेबल गोरधन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली।घायलों ने बताया कि सवारियों से भरी एक स्लीपर बस श्रीगंगानगर से अजमेर जा रही थी। रात करीब पौने 12 बजे लधासर और गोगासर के बीच मेगा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार ड्राइवर सहित सवारियां घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन ड्राइवरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल गोरधन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जालान अस्पताल पहुंचाया। जिससे बस में सवार मनोहर सिंह (34), कलवंत राय (62), नजमा (27), निर्मल (42), उग्रसेन सिंह (27), रीटा (30), कालू (56), अभिषेक (15), हीरानंद (42), चंद्रप्रकाश (34), मुस्तकीम (21), ममता (35), हिमांशी (2), मानसी, मोहित (25), कमलेश (52), सुमन (30) साल और पुष्पेन्द्र (38) घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस मालिक की सूचना पर युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका भी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने घायलों की सहायता की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26