सिंध स्मृति दिवस मनाया, भारत माता कि पूजा की - Khulasa Online सिंध स्मृति दिवस मनाया, भारत माता कि पूजा की - Khulasa Online

सिंध स्मृति दिवस मनाया, भारत माता कि पूजा की

बीकानेर. भारतीय सिंधु सभा महानगर और समस्त सिन्धी समाज के तत्वावधान में सिंध स्मृति दिवस का आयोजन संत कंवर राम सिन्धी धर्मशाला धोबी तलाई स्थित मंदिर में आयोजन किया गया। भारत माता कि पूजा की गई। मुख्य वक्ता पीतांबर सोनी ने युवा पीढ़ी को सिंधी लिखने पढ़ने और बोलने की अपील की। संरक्षक श्याम आहूजा ने युवा पीढ़ी को सिंधु संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं से जोड़ने के लिए सतत प्रयासों और सामाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर संकल्पित होकर कार्य करने कि जरूरत बताई। सिंध से आए वरिष्ठ बुजुर्ग विशन लाल डेम्बला परसराम विधानी, दादी कला वालीरामानी का स्वागत भारती ग्वालानी, वर्षा लखानी, मानसिंह मामनानी, हासानंद मंगवानी ने स्मृति चिन्हए शॉल व श्री फल देकर सम्मानित किया। मनीष भगत, दीपचंद, मनुमल ने सिंधी अबानी बोली और सूफी कलाम गीत प्रस्तुत किया। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित में श्याम आहूजा, गणेश सदरंगानी, राजेश केशवानी, लक्ष्मण किशनानी, हासानंद मूलचंदानी, मुरली टेलानी, दिलीप मनसुखानी ने किया। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति नीता समनानी, देवी, मधुएनीमा, निर्मला, रूक्मणी नवानी, रुकीदेवी, राधा, अनिल डेंबला, मोहन थानवी, तेजप्रकाश वालीरामनी, घनश्याम सदरंगानी, सुरेश खेशवानी, विवेक आहूजा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशन सदरंगानी ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26