वीर सेनानी समारोह की तैयारियाँ शुरू - Khulasa Online वीर सेनानी समारोह की तैयारियाँ शुरू - Khulasa Online

वीर सेनानी समारोह की तैयारियाँ शुरू

बीकानेर। बीकानेर मिलीट्री स्टेशन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए वीर सेनानी समारोह 2022 का आयोजन डा० करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में दिनांक 30 अक्टूबर को किया जा रहा है। लगभग पिछले 3 वर्षों से कोविड के कारण इस प्रकार के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन सेना द्वारा नहीं किया जा सका था। इसलिए भरपूर जोश व उत्साह के साथ इस भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर्मी वेलफेयर प्लेसमेन्ट आर्गेनाइजेशन, डॉयरेक्टर जनरल ऑफ रिसेटलमेन्ट जैसे संगठन भूतपूर्व सैनिको के लिए रोजगार व व्यवसाय के सुनहरे अवसर लेकर शामिल होंगे। पहली बार व्यवसायिक कम्पनियाँ भूतपूर्व सैनिकों के लिए नए रोजगार के प्रस्ताव लेकर रैली में मौजूद रहेगीं । बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिकों एवम् वीर नारियों का खास ख्याल रखते हुए विभिन्न मेडिकल व आयुर्वेदिक विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम भी शामिल होगी। जिसमें अत्याधुनिक मशीनों द्वारा मौके पर ही ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर चेक अप इत्यादि के साथ- साथ दवाईयों का भी निशुल्क वितरण किया जायेगा ।

इस समारोह में वीर योद्धाओं, वीर नारियों और वरिष्ठ सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा तथा कुछ शूरवीर सैनिकों को व्हील चेयर की सहायता प्रदान की जायेगी। समारोह में उनकी समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न शिविर जैसे, जिला सैनिक बोर्ड, ई.एस.एम. सेल, विभिन्न अभिलेख कार्यालय, स्थानीय बैंक, के प्रतिनिधि, आधार कार्ड, पैन कार्ड पंजीकरण शिविर लगाए जायेंगे।

भूतपूर्व सैनिकों की यादों की तरो-ताजा करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें सेना का प्रसिद्ध पाईप बैंड, पैरा मोटर्स प्रदर्शनी, गोरखा रेजिमेंट का लोकप्रिय खुखरी नृत्य, रणहाल की लड़ाई का नाटकीय रूपांतरण, हॉर्स जम्पिंग इत्यादि के साथ-साथ सिखों का प्रसिद्ध गतका भी शामिल है ।

इस भव्य समारोह को सफल एवम् ऐतिहासिक बनाने के लिए सेना की लगभग 30 से 35 सतत मिलाप टीमें लगभग पिछले एक वर्ष से बीकानेर व नागौर जनपद के समस्त भूवपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निवारण हेतु निरंतर सम्पर्क में हैं।

समारोह में भूतपूर्व सैनिकों को लाने और ले जाने के लिए यातायात, दोपहर का भोजन व जलपान की उचित व्यवस्था भी स्थानीय सेना छावनी के प्रतिनिधित्व में की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26