श्रमशक्ति के माध्यम से खूब बहाया पसीना, पुरुषों क़े साथ महिलाओं ने भी हाथ बंटाया - Khulasa Online श्रमशक्ति के माध्यम से खूब बहाया पसीना, पुरुषों क़े साथ महिलाओं ने भी हाथ बंटाया - Khulasa Online

श्रमशक्ति के माध्यम से खूब बहाया पसीना, पुरुषों क़े साथ महिलाओं ने भी हाथ बंटाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अमृतम जलम अभियान क़े तहत आज भादानी तलाई गोपेश्वर बस्ती मे अवर फोर नेशन क़े अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा और बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व मे श्रमशक्ति क़े माध्यम से श्रमदान करके तलाई क़ी साफ सफाई क़ी गई। योजना क़ी उपाध्यक्ष सीमा पारीक एवं सुमन ओझा ने बताया आज क़े श्रमदान मे पुरुषों क़े बराबर महिलाओं ने खूब भागीदारी निभाई। योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि श्रमदान क़े तहत तालाब की सीढिय़ों पर जमा कचरा, मिट्टी को हटाया गया तथा तलाई भूमि मे उगे हुवे किंकर झाडिय़ों की सफाई की गई। इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना की सचिव सरस्वती भार्गव, रामकुमार ओझा, छोटूलाल चुरा, जुगल किशोर ओझा, बद्रीदास जोशी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, मदन ओझा, मास्टर मिलन भार्गव, योगेश सारस्वत, रामलाल, अर्जुन पांडिया, रमेश उपाध्याय ने सहयोग किया द्य रामकुमार ओझा ने बताया अगला कार्यक्रम सम्भवत: शिवबाड़ी तालाब मे रखा जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26