एक बार फिर डेंगू ने दिखाया अपना तेवर 24 घंटे दो दर्जन रोगी मिले - Khulasa Online एक बार फिर डेंगू ने दिखाया अपना तेवर 24 घंटे दो दर्जन रोगी मिले - Khulasa Online

एक बार फिर डेंगू ने दिखाया अपना तेवर 24 घंटे दो दर्जन रोगी मिले

बीकानेर। डेंगू का प्रकोप एक बार फिर गहराने लगा है। बीते 24 घंटों में 24 नए रोगी रिपोर्ट होने के साथ ही अक्टूबर के 20 दिनों में अब तक 197 पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके हैं। ये सभी ऐसे रोगी जिनकी टेस्ट रिपोर्ट एलिजा पॉजिटिव हैं। मतलब यह कि मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच हुए रोगी हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट (रेट) जांच से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए रोगियों की संख्या इससे ज्यादा होने का अनुमान है।

डेंगू के प्रकोप के बीच चिंता की बात यह है कि लगभग 33 प्रतिशत रोगियों की हालत खराब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ रहा है। मसलन, अक्टूबर महीने में अब तक रिपोर्ट हुए 197 पॉजिटिव रोगियों में से 65 को भर्ती किया। गनीमत यह है कि पांच से सात दिनों में अधिकांश रोगी ठीक हो रहे हैं। अलबत्ता कई मरीजों को प्लेटलेट चढ़ानी पड़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष अब तक कुल 276 डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए हैं जिनमें से 139 यानी 50.36 प्रतिशत रोगी बीकानेर शहर के हैं। बीकानेर शहर के बाद सबसे ज्यादा रोगी बीकानेर ग्रामीण, नोखा और कोलायत में रिपोर्ट हो रहे हैं। चिंता की एक बात यह भी है कि 76 यानी 27.53 प्रतिशत पॉजिटिव रोगियों का एड्रेस ही स्वास्थ्य टीमों को नहीं मिला। मतलब यह कि जिस जगह का ठिकाना लिखा था वहां वे रोगी नहीं मिले। ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका बलवती हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26