Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

सड़क हादसा: कोहरे के चलते NH-62 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक चालक घायल

20 Jan 2026, 12:25 PM
सड़क हादसा: कोहरे के चलते NH-62 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक चालक घायल

सड़क हादसा: कोहरे के चलते NH-62 पर दो ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक चालक घायल

लोकेश बोहरा
खुलासा न्यूज़।
लूणकरणसरमें घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-62 (NH-62) पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मल्कीसर और मोखमपुरा के बीच NH-62 मार्ग पर ओवरटेक के दौरान कोहरे की वजह से हुई। टक्कर के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को संभाला। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही टोल कर्मचारी और महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस व टोल स्टाफ की मदद से बाद में सुचारु रूप से चालू कर दिया गया। पुलिस ने चालकों से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की और लोगों से कोहरे के दौरान धीमी गति व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

Share: