बीकानेर: दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरी नर्स, 20 जगह से हडि्डयां टूटी
बीकानेर: दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरी नर्स, 20 जगह से हडि्डयां टूटी
बीकानेर जिले में मकान की दूसरी मंजिल से नर्स नीचे गिर गई। नर्स बालकनी की खिड़की से नीचे देख रही थी। अचानक बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गई। एक मिनट तक सड़क पर पड़ी तड़पती रही। तभी वहां से निकल रहे पड़ोसी ने उसे बाइक पर हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। नर्स की गर्दन के नीचे 20 फ्रैक्चर हैं। पसलियों के साथ दोनों हाथ, एक पैर और घुटना भी फ्रैक्चर हुआ है। नर्स को को गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- शहर के जैन चौक से कटला जाने वाले रास्ते पर स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर पूजा वर्मा (32) निवासी नागौर किराए पर रहती हैं। पूजा जिला अस्पताल नोखा में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत हैं। एक साल से नोखा में रह रही हैं।