नोखा
अचानक महिला गिरी तीसरी मंजिल से, घायल अवस्था में पीबीएम ले जाया गया
अचानक महिला गिरी तीसरी मंजिल से, घायल अवस्था में पीबीएम ले जाया गया
बीकानेर। नोखा कस्बे के जैन चौक क्षेत्र में एक महिल मकान की तीसरी मंजिल से शनिवार रात अचानक गिरने से घायल होने की खबर सामने आई है। नोखा के कटला चौक जाने वाले रास्ते के पास कटला चौकी की और जाने वाले रास्ते पर एक महिला जो सरकारी कर्मचारी है और अपने परिवार सहित रहती है। शनिवार रात्रि लगभग 9 बजे महिला मकान की तीसरी मंजि़ल में बनी बालकोनी से अचानक नीचे गिरी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आसपास मौजूद लोग उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उसे पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। महिला के नीचे गिरने की घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
Tags:
#BIKANER NEWS
#nokha
#crime news