Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

पुष्करणा सेवा समिति बैठक का हुआ आयोजन, 19 जनवरी को होगा पुष्करणा सावे के कार्यालय का उद्धघाटन

18 Jan 2026, 04:11 PM
पुष्करणा सेवा समिति बैठक का हुआ आयोजन, 19 जनवरी को होगा पुष्करणा सावे के कार्यालय का उद्धघाटन

पुष्करणा सेवा समिति बैठक का हुआ आयोजन, 19 जनवरी को होगा पुष्करणा सावे के कार्यालय का उद्धघाटन

खुलासा न्यूज़। आज शिव शक्ति साधना पीठ गोकुल बीकानेर में पुष्करणा सावा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में पुष्करणा सावा 18 फरवरी 2024 बीकानेर को परकोटा एक छत घोषित किए जाने के फल स्वरुप सामूहिक विवाह संपन्न करने वाली कन्याओं को दिए जाने वाले अनुदान राशि के साथ-साथ संस्था को देय ₹4000 की राशि संस्था द्वारा दिनांक 19 जनवरी 26 को सूरदासानी गोकुल सर्किल बीकानेर में 3:00 बजे कन्याओं देने का निर्णय लिया गया l इसके अलावा 10 फरवरी 2026 को होने वाले पुष्करणा सामूहिक सावे के कार्यालय का दिनांक 19 जनवरी 2026 को ही सूरदासानी बगीची गोकुल सर्कल में उद्घाटन किया जाएगा l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास एवं विशिष्ट अतिथि जुगल किशोर जी ऊर्जा पुजारी बाबा राजेश जी चूरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित होंगे l कार्यक्रम के अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार व्यास तथा संचालन अनिल पुरोहित मुकेश द्वारा किया गया l

Share: