Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर जिले के 2 हजार 114 राजकीय विद्यालयों मे कल होगी मेगा पीटीएम, विद्यार्थियों को मिलेंगे तोहफे

22 Jan 2026, 08:14 PM
बीकानेर जिले के 2 हजार 114 राजकीय विद्यालयों मे कल होगी मेगा पीटीएम, विद्यार्थियों को मिलेंगे तोहफे

बीकानेर जिले के 2 हजार 114 राजकीय विद्यालयों मे कल होगी मेगा पीटीएम, विद्यार्थियों को मिलेंगे तोहफे

जिला स्तरीय विद्यालयी कार्यक्रम महारानी स्कूल तथा जिला स्तरीय समारोह डीओआईटी सभागार मे होगा आयोजित
बीकानेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के 2 हजार 114 राजकीय विद्यालयों मे मेगा पीटीएम एवं निपुण मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय तथा जिला स्तरीय विद्यालयी कार्यक्रम राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क साइकिल वितरण तथा परिवहन वाउचर राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया जाएगा। विद्यालयों में प्रातः 9.30 से प्रातः 11.30 बजे तक मेगा पीटीएम आयोजित होगी। इसके तहत कक्षावार विद्याथी वार संवाद किया जाएगा। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीओआईटी तथा महारानी स्कूल के अलावा विभिन्न स्कूलों मे भी होगा। मध्यांतर में कृष्ण भोग का आयोजन होगा और दोपहर 2.30 से सायं 4 बजे तक निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्धारित समय पर मेगा पीटीएम शुरू करने तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेगा पीटीएम की शुरूआत अभिभावक अभिवादन से होगी। इस दौरान विद्यालय के विजन के संबंध मे संक्षिप्त चर्चा, शिक्षक-अभिभावक बैठक, अकादमिक आउटकम्स पर फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की जाएगी।

Share: