Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

पीबीएम में अब 365 दिन चलेगा मेंटिनेंस, दिए इतने लाख रुपए

22 Jan 2026, 09:17 AM
पीबीएम में अब 365 दिन चलेगा मेंटिनेंस, दिए इतने लाख रुपए

पीबीएम में अब 365 दिन चलेगा मेंटिनेंस, दिए इतने लाख रुपए

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में पीडब्ल्यूडी की चौकी शुरू हो गई है। अब रिपेयर और मेंटेनेंस के काम साल के 365 दिन चलेंगे। प्लंबर, कारपेंटर और राज मिस्त्री हर समय उपलब्ध रहेंगे। हॉस्पिटल में डॉक्टर के पुराने आवास को तैयार कर उसमें पीडब्ल्यूडी की चौकी स्थापित कर दी गई है। एईएन, जेईएन सहित विभाग के कर्मचारी वहां कार्यालय समय मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्लंबर, कारपेंटर और राज मिस्त्री भी रहेंगे। हॉस्पिटल परिसर के किसी भी भवन में नल-पाइप लाइन खराब होने, फर्नीचर टूटने और दीवार आदि की मरम्मत को लेकर शिकायत आने पर श्रमिकों को वहां भेजा जाएगा।

मामूली मरम्मत के कार्यों के लिए इस साल के लिए पीडब्ल्यूडी ने दो करोड़ रुपए मांगे हैं, जिसमें से 50 लाख रुपए विभाग के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। शेष डेढ़ करोड़ रुपए किश्तों में दिए जाएंगे। दरअसल, पीबीएम के पास भी मेंटेनेंस का बजट नहीं है। इसके लिए बीएसएफ़सी में प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से एक मुश्त दो करोड़ की स्वीकृति आने पर बजट की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी में भी इस बार मेंटेनेंस कार्यों के लिए बजट का प्रस्ताव रखा जाएगा।

Tags: #BIKANER NEWS #देखे खबर
Share: