Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर संभाग : ग्रामीणों ने यहां ट्रेन रोकी, 25 मिनट तक ट्रैक पर बैठे रहे

19 Jan 2026, 08:23 PM
बीकानेर संभाग : ग्रामीणों ने यहां ट्रेन रोकी, 25 मिनट तक ट्रैक पर बैठे रहे

बीकानेर संभाग : ग्रामीणों ने यहां ट्रेन रोकी, 25 मिनट तक ट्रैक पर बैठे रहे

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में रेल अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और ट्रैक पर बैठ गए। ग्रामीण मांग करने लगे कि जब तक आरयूबी नहीं बनेगा वे ट्रैक पर ही बैठे रहेंगे।

इसी मांग को लेकर सूरतगढ़ के लोग सुबह 10 बजे मोहननगर रेलवे स्टेशन के पास बने ट्रैक पर पहुंचे और 10 बजकर 40 मिनट पर श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही।

संघर्ष समिति एकता मंच, मोहन नगर के प्रधान सरदार दर्शन सिंह ने बताया- मोहन नगर में आरयूबी की मांग को लेकर पिछले 15 सालों से ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार सुबह श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ जा रही ट्रेन को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया।

इससे पहले करीब 1 घण्टा तक 300 ग्रामीण रेलवे ट्रेक पर धरने पर बैठे थे। मोहन नगर ट्रेन पहुंचते ही रोक ली गई जिसके बाद ट्रेन में बैठे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को 6 माह में आरयूबी निर्माण करवाने का स्वीकृति पत्र सौंपा।

Share: