Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

मोहता सराय में बीच सडक़ पर प्रेम प्रसंग को लेकर युवक युवती की जमकर हुई पिटाई, हाईवोल्टेज ड्रामा

20 Jan 2026, 05:33 PM
मोहता सराय में बीच सडक़ पर प्रेम प्रसंग को लेकर युवक युवती की जमकर हुई पिटाई, हाईवोल्टेज ड्रामा

मोहता सराय में बीच सडक़ पर प्रेम प्रसंग को लेकर युवक युवती की जमकर हुई पिटाई, हाईवोल्टेज ड्रामा
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता सराय रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच सडक़ एक युवक और युवती के साथ परिजनों द्वारा सरेआम मारपीट की गई। अचानक शुरू हुए यह विवाद हाईवोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सडक़ पर खुलेआम थप्पड़ और मुक्कों की बरसात होती रही। युवक-युवती खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन परिजन गुस्से में लगातार मारपीट करते नजर आए। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसी बात को लेकर परिजनों ने दोनों को बीच सडक़ रोक लिया और जमकर फटकार लगाई। घटना के बाद युवती के परिजन युवक और युवती को बाइक पर बैठाकर मौके से अपने साथ ले गए।

Share: