Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

महिला के साथ लिव-इन में रह रहे युवक के घर में घुसकर बोला जानलेवा हमला, फयरिंग से गांव में दहशत का माहौल

18 Jan 2026, 03:05 PM
महिला के साथ लिव-इन में रह रहे युवक के घर में घुसकर बोला जानलेवा हमला, फयरिंग से गांव में दहशत का माहौल

महिला के साथ लिव-इन में रह रहे युवक के घर में घुसकर बोला जानलेवा हमला, फयरिंग से गांव में दहशत का माहौल
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव जैसा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक व उसके परिवार पर कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर गंभीर मारपीट करने तथा हवाई फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में युवक सहित उसके पिता, माता और बहन घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। ट्रोमा सेंटर में उपचाराधीन गांव जैसा निवासी पुखराज पुत्र पुरबाराम सुथार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मजदूरी करता है। करीब एक माह पूर्व वह एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और इस संबंध में दस्तावेज भी बनवाए गए थे। पीडि़त ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह-सात बजे वह अपने पिता, माता, बहन और महिला के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान तीन गाडिय़ों में सवार होकर आए महावीर नाथ, जीतनाथ, विनोद जाट व 10-15 लोगों ने उसके घर में जबरन प्रवेश किया और परिवार के सभी सदस्यों के साथ लाठियों व धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पुखराज के सिर पर गंभीर वार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। वहीं उसके पिता, माता और बहन को भी लाठियों से पीटा गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। हमलावरों द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने से गांव में अफरातफरी मच गई और दहशत के कारण ग्रामीण बीच-बचाव नहीं कर सके। घटना के दौरान महिला रसोई में छिप गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीडि़त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की है।

Share: