Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

खेत में पानी की बारी तोडऩे व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

19 Jan 2026, 12:56 PM
खेत में पानी की बारी तोडऩे व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज

खेत में पानी की बारी तोडऩे व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र के रहने वाले अमेद सिंह पुत्र अलसी सिंह राजपूत ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला खेत में पानी की बारी तोडऩे, मारपीट और जान से मारने की धमकी से संबंधित है।प्रार्थी अमेद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार को उनके चक 4्य2द्व के मुरब्बा नंबर 235/63 में पानी की बारी थी। फरीद खां पुत्र अलाबक्स ने उनके खेत की बारी का पानी पीछे से खाला तोडक़र अपनी डिग्गी में डाल लिया।जब अमेद सिंह को खेत में पानी कम आने का एहसास हुआ, तो उन्होंने खाला की जांच की। वहां उन्होंने फरीद खां को अपने खेत की डिग्गी में पानी डालते हुए पाया। पूछने पर मौके पर मौजूद फरीद खां पुत्र अलाबक्स, शाबीर खां पुत्र वसुखां और अकबर खां पुत्र मामदूखां ने कथित तौर पर अमेद सिंह के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) की धारा 326 ्र, 115(2) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share: