नहर में चौथे दिन भी नहीं मिले मां-बेटे, तलाश जारी, आशंका यह भी - Khulasa Online नहर में चौथे दिन भी नहीं मिले मां-बेटे, तलाश जारी, आशंका यह भी - Khulasa Online

नहर में चौथे दिन भी नहीं मिले मां-बेटे, तलाश जारी, आशंका यह भी

खुलासा न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में मां-बेटा की तलाश चौथे दिन भी पूरी नहीं हो सकी। चार दिन पहले छत्तरगढ़ के पास मां का बैग मिला था, इसके बाद से दोनों की नहर में तलाश हो रही है। एसडीआरएफ के जवान लगातार नहर में यहां से वहां चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। आला अधिकारियों ने सर्च अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं, हालांकि पुलिस अब दोनों के नहर के बजाय अन्यत्र होने की आशंका व्यक्त कर रही है। बता दें कि, 31 जनवरी को अनीता अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ छत्तरगढ़ के पांच जीएम राणेर से रवाना हुई थी। उसे रावला के बारह केएनडी अपने ससुराल पहुंचना था। शाम तक वो नहीं पहुंची तो ससुराल व पीहर वालों ने ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उसका मोबाइल व बैग इंदिरा गांधी नहर के पास मिला। आशंका थी कि मां अपने बेटे के साथ नहर में कूद गई है। तब से एसडीआरएफ के जवान लगातार नहर में चक्कर काट रहे हैं। माना जा रहा था कि नहर में दोनों की मौत हुई है तो सर्दी में शव दो दिन तक बाहर नहीं आता। फिर चार दिन हो गए लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस को यह भी आशंका
छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू के अनुसार मां-बेटे को तलाशने के लिए सर्च अभियान अभी चल रहा है। आला अधिकारियों ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उधर, पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल करने में लगी है। उसकी कॉल डिटेल के आधार पर भी पता लगाया जा रहा है। महिला स्वयं कहीं चली गई है या फिर किसी ने अपहरण किया है? इन दोनों दिशाओं में पुलिस छानबीन कर रही है। दरअसल, अनीता ने अपना मोबाइल वहां रखने से पहले फॉर्मेट कर दिया था। ऐसे में उसके मोबाइल से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पुलिस के पास ढूंढने के लिए सिर्फ कॉल डिटेल का सहारा रह गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26