कपड़ा व्यापारी की दुकान पर सेल टैक्स विभाग का छापा, छह घंटे चली कार्रवाई - Khulasa Online कपड़ा व्यापारी की दुकान पर सेल टैक्स विभाग का छापा, छह घंटे चली कार्रवाई - Khulasa Online

कपड़ा व्यापारी की दुकान पर सेल टैक्स विभाग का छापा, छह घंटे चली कार्रवाई

खुलासा न्यूज। चूरू कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में शनिवार को सेल टैक्स विभाग की एंफोर्समेंट विंग की टीम ने कपड़ा व्यापारी की दुकान पर छापा मारा। टीम में एसीटीओ धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में करीब 6 घंटे तक कार्रवाई चली। सूचना मिलने पर कार्रवाई वाले स्थान पर अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार सेल टैक्स विभाग के निदेशक के निर्देश पर टीम ने कपड़ा व्यापारी की दुकान में खाते के लेनदेन की जांच की गई है। व्यापारी की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई है। जिसके लिए व्यापारी को दस्तावेज पेश करने के लिए समय दिया गया है। व्यापारी को दिए गए समय में दस्तावेजों की कमियों को दूर नहीं किया जाता है तब विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम ने कार्रवाई करने से एक दिन पहले ही वार्ड में आकर व्यापारी की जानकारी ले ली थी। शनिवार को टीम ने पूरी जानकारी लेकर सुबह जल्दी ही व्यापारी के दुकान पर पहुंच गई थी। करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद बाजार के अंदर कपड़ा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई करने वाली टीम में 2 एसीटीओ, 2 जेसीटीओ और टीओ ज्योति सोनी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26