ज्वैलर्स व्यापारियों ने सुनारों को ठग बताने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग - Khulasa Online ज्वैलर्स व्यापारियों ने सुनारों को ठग बताने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग - Khulasa Online

ज्वैलर्स व्यापारियों ने सुनारों को ठग बताने वाले विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग

तारानगर। कस्बे के ज्वैलर्स ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी के मार्फत भारतीय मानक ब्यूरो के डीजी को ज्ञापन भेजकर केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग की ओर से जारी किए गए सुनार को ठग बताने वाले विज्ञापन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में ज्वैलर्स ने बताया कि केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग की ओर से हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी के प्रचार-प्रसार करने के लिए टीवी चैनलों में जारी किए गए विज्ञापन में सुनार को ठग बताया गया। सोने-चांदी के आभूषण बनाकर मजदूरी करने वाले सुनार को विज्ञापन में ठग बताने से देश के सम्पूर्ण स्वर्णकार समाज का अपमान हुआ इस कारण स्वर्णकार समाज में रोष है। ज्वैलर्स ने चेतावनी दी कि यदि केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग ने विज्ञापन पर रोक नहीं लगाई तो तहसील के सभी ज्वैलर्स इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। स्वर्णकार एसोसिएशन तारानगर के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद गोयतान, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सोनी, हनुमानमल सहदेवड़ा, विनोद डांवर आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।
विधिक जागरूकता शिविर हुआ
सुजानगढ़. गुलेरिया गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विधिक सेवा सप्ताह के दौरान विधिक जागरूकता शिविर हुआ। पैनल अधिवक्ता श्यामसुन्दर खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर का मु य उदे्श्य नालसा व रालसा की नीतियों व दिशा-निर्देश को कार्य रूप सहित आमजन को निशुल्क कानूनी सहायता देना है। खण्डेलवाल ने लोक अदालत की भावना से मामलो का निपटारा करने के बारे में लोगो को जागरूक किया व संविधान के द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों व मूल अधिकारों की जानकारी दी। एडवोकेट संतोष सोनी ने बच्चो ंको ड्राईविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी नहीं चलाने के प्रति जागरूक किया। शिविर को सफल बनाने में प्रधानाचार्या प्रमिला कुमारी, अनिल धनकड़, एडवोकेट हरीश गुलेरिया, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, सचिव कविता विश्नोई का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26