दिवाली से अब तक शहर अंधेरे में , करोड़ों रुपए का टैंडर हुआ था - Khulasa Online दिवाली से अब तक शहर अंधेरे में , करोड़ों रुपए का टैंडर हुआ था - Khulasa Online

दिवाली से अब तक शहर अंधेरे में , करोड़ों रुपए का टैंडर हुआ था

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के काम करने की गति का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि शहर को रोशन करने के लिए दीपावली पर पौने तीन करोड़ रुपए खर्च करने निर्णय हुआ। टैंडर भी कर दिया गया लेकिन लाइट्स लगाने का काम अब होली पर होने की उम्मीद है। हालांकि यह काम भी आधा अधूरा ही होगा। ठेका सात हजार स्ट्रीट लाइट्स का हुआ है लेकिन फिलहाल पचास फीसदी लाइट्स ही लग सकेगी। दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस इस मामले में थोथा विरोध करती नजर आ रही है।
बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में सात हजार खम्भों पर रोड लाइट्स लगाने के लिए डेढ़ साल पहले ही बजट पारित हो गया था। दीपावली से पहले शहर को रोशन करने के लिए टैंडर कर दिए गए थे। टैंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण दीपावली पर शहर के अनेक क्षेत्रों में अंधेरा ही रहा। अब होली से ठीक पहले स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम शुरू होने की उम्मीद बंध गई है। जिस कंपनी को यह काम दिया गया है, वो फिलहाल साढ़े तीन हजार खम्भों पर ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करेगी। शेष स्ट्रीट लाइट्स होली के बाद ही लगाई जायेगी।
कांग्रेस का थोथा विरोध
बुधवार को कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम में स्ट्रीट लाइट्स नहीं लगाने के विरोध में नारेबाजी की। दरअसल, मंगलवार को ही मेयर सुशीला कंवर और उनकी टीम ने स्ट्रीट लाइट्स के लिए जगह तय कर ली थी। जब कांग्रेस पार्षदों को लगा कि एक-दो दिन में यह काम शुरू होने वाला है तो उन्होंने बुधवार को औपचारिक विरोध कर दिया। दो दिन बाद काम शुरू होगा तो ऐसा लगे कि कांग्रेस के विरोध के बाद स्ट्रीट लाइट्स लग रही है। नगर निगम मेयर सुशीला कंवर का कहना है कि हम लाइट्स लगाने का काम शुरू कर चुके हैं, एक दो दिन में खम्भों पर नई लाइट्स होगी। ऐसे में विरोध करना नौटंकी है।
महापौर गौर नहीं कर रही
पार्षद और युवा कांग्रेस नेता शिवशंकर बिस्सा का कहना है कि मेयर व आयुक्त को कई बार स्ट्रीट लाइट्स के लिए आग्रह किया है। टैंडर हो चुका है, लाइट्स भी आ गई है लेकिन लगाने का काम शुरू नहीं हो रहा है। निगम को शहर के कांग्रेस व भाजपा पार्षदों के वार्डों में भी भेदभाव कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26