फायरिंग के मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत चार लोग गिरफ्तार, पिस्टल की बरामद - Khulasa Online फायरिंग के मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत चार लोग गिरफ्तार, पिस्टल की बरामद - Khulasa Online

फायरिंग के मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत चार लोग गिरफ्तार, पिस्टल की बरामद

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के धौलपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग के मामले में मंगलवार को पुलिस ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर ली है। फायरिंग के मामले में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत के अनुसार रविवार को भाजपा कार्यालय के बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद के बाद फायरिंग और मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष से भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया घायल हुआ था। वहीं, दूसरे पक्ष से किसान मोर्चा अध्यक्ष का भाई रामकेश कंसाना और भतीजा सतीश कंसाना घायल हुए थे, जिसमें एक के बाद एक चार गोली लगने से घायल हुए रामकेश कंसाना को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया था। जहां से उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाल के अनुसार फायरिंग और मारपीट के बाद दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पक्ष के भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया के साथ उसके भाई संतराम उर्फ सोंटी पुत्रगण जबर सिंह, गजराज पुत्र मजबूत सिंह और गुरुदेव पुत्र दाताराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी भूपेंद्र के पास से घटना के दौरान उपयोग में ली गई पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26