बीजेपी में शामिल हुए एसीबी के पूर्व डीजीपी ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- पांच साल जमकर हुआ भ्रष्टाचार - Khulasa Online बीजेपी में शामिल हुए एसीबी के पूर्व डीजीपी ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- पांच साल जमकर हुआ भ्रष्टाचार - Khulasa Online

बीजेपी में शामिल हुए एसीबी के पूर्व डीजीपी ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- पांच साल जमकर हुआ भ्रष्टाचार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एसीबी के पूर्व डीजी भगवान लाल सोनी (बीएल सोनी) ने मंगलवार को बीजेपी जॉइन कर ली। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण चतुर्वेदी और चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन नारायण पंचारिया ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी जॉइन करने के बाद बीएल सोनी ने कहा कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निजी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया। पूरे पांच साल सरकार में संस्थागत भ्रष्टाचार हुआ। सोनी ने कहा कि हर विभाग में कैंसर की तरह मध्यस्थ हो गए थे। कोई अधिकारी, कर्मचारी या आम व्यक्ति उच्चतम स्तर पर समस्या बताना चाहता तो उसकी सीधी मुलाकात नहीं हो सकती थी। उसे मध्यस्थ के जरिए ही मुलाकात करनी पड़ती थी। कई जगह तो मध्यस्थ कैबिनेट रैंक से भी ऊपर हो गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिन लोगों को भर्ती का जिम्मा दिया गया था। वे संदिग्ध आचरण के लोग थे। जिनकी वजह से आज पूरा राजस्थान शर्मसार हुआ है।

बीएल सोनी ने कहा कि मुझे करीब पौने तीन साल एसीबी में काम करने का मौका मिला। मेरे कार्यकाल में एसीबी ने सबसे ज्यादा कार्रवाई करने का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन करीब 600 से ज्यादा प्रकरण ऐसे भी थे, जिसमें कार्रवाई से पहले हमने सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन हमें अनुमति नहीं मिली। वहीं अगर हम किसी बड़े अधिकारी को पकड़ भी लेते थे, तो सरकार से हमें अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलती थी। जब हमने भ्रष्टाचारियों पर ज्यादा कार्रवाई करनी शुरू की तो, हमारे संसाधन कम कर दिए गए। हमें सरकार से पूरा लीगल सपोर्ट भी नहीं मिला। बीएल सोनी ने कहा कि पेपर लीक के मामले में अब गठित एसआईटी अच्छा काम कर रही है। अब कितने भी रसूखदार लोग हो, मुझे लगता है कि अब वे बच नहीं सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26