गले में फंदा डालकर विद्युत ट्रांसमिशन में चढ़ा किसान - Khulasa Online गले में फंदा डालकर विद्युत ट्रांसमिशन में चढ़ा किसान - Khulasa Online

गले में फंदा डालकर विद्युत ट्रांसमिशन में चढ़ा किसान

जोधपुर। जिले के फलौदी के निकटवर्ती गांव ढढू में एक किसान विद्युत ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के दौरान खेत का मुआवजा नहीं मिलने से परेशान होकर टावर पर चढ़ गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़-भडला ट्रांसमिशन विद्युत 760 केवी लाइन बिछाने के कार्य को लेकर बीच में आ रहे खेतों के किसानों को कंपनी द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई थी। मुआवजे को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर किसान सुखराम गले में फंदा लगाकर विद्युत ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया। सूचना पर कंपनी के आला अधिकारी पुलिस और प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे,जहां घंटों समझाइश का दौर चला लेकिन किसान अपनी मांगों पर अडिग रहा. इस दौरान सूचना मिलने पर एडीएम हाकम खान ने ढढू गांव पहुंच कर टावर चढ़े किसान से समझाइश की, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश को मानकर सुखराम आखिरकार देर रात टावर से नीचे उतर गया। इस दौरान बाप फलोदी लोहावट थानाधिकारी मय जाब्ता टीम के साथ एसडीएम यशपाल आहूजा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26