जिले की इस स्कूल के 3 बच्चे आए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप - Khulasa Online जिले की इस स्कूल के 3 बच्चे आए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप - Khulasa Online

जिले की इस स्कूल के 3 बच्चे आए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

झालावाड़ा। झालावाड़ जिले भर में आज से 6 से 8 वीं तक की कक्षाओं के विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन कार्य पूर्व में ही शुरू हो चुका है, जहां कोरोना गाइडलाइन पालन के भी निर्देश दिए गए हैं. लेकिन झालावाड़ तथा झालरापाटन के 2 सरकारी विद्यालयों में 3 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बेचैनियां बढ़ गई है.
जानकारी के अनुसार, झालावाड़ जिले के 2 सरकारी विद्यालयों में तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए और आनन-फानन में संबंधित विद्यालय के सभी छात्रों की सैंपल लिए गए. दरअसल, झालावाड़ जिले भर में आज से छोटी कक्षाओं के विद्यालयों में भी पढ़ाई शुरू कर दिया गया.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन कार्य पूर्व में ही शुरू हो चुका है, जहां कोरोना गाइड लाइन पालन के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन झालावाड़ तथा झालरापाटन के 2 सरकारी विद्यालयों में 3 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बेचैनियां बढ़ गई है। जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान तथा जिला आरसीएच अधिकारी नरेश पाल सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम संबंधित विद्यालयों में पहुंची और विद्यालय के सभी छात्रों के सैंपल लिए गए. इस दौरान शिक्षकों तथा छात्रों को कोरोना गाइडलाइन के पालन हेतु निर्देशित किया गया तथा सैनिटाइजर व मास्क के उपयोग की हिदायत दी गई.
वहीं, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय झालावाड़ की प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की एक छात्रा संक्रमित मिली हैं, जिसे क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही विद्यालय में छात्रों को एक-दूसरे से दूरी बनाने, साथ में खाना नहीं खाने तथा प्रत्येक छात्रा को अलग से पानी की बोतल लाने के लिए निर्देशित किया गया है. इधर, सीएमएचओ साजिद खान ने भी सरकारी विद्यालय के तीन छात्र के संक्रमित मिलने पर चिंता जताते हुए अभिभावकों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26