घर में उकरे मन के भाव,शिक्षा हाई स्कूल देगा उनको पुरस्कार - Khulasa Online घर में उकरे मन के भाव,शिक्षा हाई स्कूल देगा उनको पुरस्कार - Khulasa Online

घर में उकरे मन के भाव,शिक्षा हाई स्कूल देगा उनको पुरस्कार

बीकानेर। लॉकडाउन के चलते घर में बैठे बच्चों को उनकी प्रतिभा को निहारने का अवसर प्रदान करते हुए शिक्षा हाई स्कूल एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। तीन ग्रुपों में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल की प्राचार्य सीमा वालिया ने बताया कि 5 से 9 आयु वर्ग के लिये कोरोना संक्र मण के दौरान वायु प्रदूषण के घटते प्रभाव,9 से14 वर्ष आयु वर्ग के लिये कोरोना से बचने के उपाय तथा 14 से 18 वर्ग के आयु वाले के लिये लॉकडाउन के चलते सामाजिक जीवन पर पड़े प्रभाव से संबंधित भावनाओं को अपने चित्रों के माध्यम से उके रना है। वालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपने द्वारा बनाएं गये छायाचित्रों को स्कूल के फेसबुक पेज के अलावा मेल आईडी shiksha.highschool.com पर भेज सकते है। प्रथम पुरस्कार के रूप में गिफ्ट हेम्पर के साथ स्कूल में प्रवेश पर सौ प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ,द्वितीय पुरस्कार को गिफ्ट व प्रवेश शुल्क में 75 प्रतिशत की छूट,तीसरा,चौथा व पांचवे विजेता को गिफ्ट हेम्पर के अलावा स्कूल में प्रवेश पर क्रमश: 50,30,10 प्रतिशत प्रवेश शुल्क माफ की जाएगी। प्रतिभागी को 19 तक अपने द्वारा बनाएं गये चित्र को जमा करवाना होगा। जिसका परिणाम 20 अप्रेल को घोषित किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26