नही मिला बैड तो अधिकारी ने कार में ही तोड दिया दम - Khulasa Online नही मिला बैड तो अधिकारी ने कार में ही तोड दिया दम - Khulasa Online

नही मिला बैड तो अधिकारी ने कार में ही तोड दिया दम

भीलवाड़ा। कोरोना संकट काल फिर वस्त्रनगरी के दिल को चीरने लगा है। आर के कॉलोनी में बुधवार को पिता की मौत के बाद कोरोना संक्रमित पुत्र ने दम तोड़ दिया, वहीं एक आला अधिकारी की उपचार के अभाव में कार में ही मौत हो गई। कोरोना ने एक कोरोना फाइटर्स सुशील तोषनीवाल को भी बुधवार को छीन लिया। दूसरी तरफ शहर के मोक्षधामों पर भी अब कोरोना संक्रमित मृतकों की चिताए भी देर शाम तक सुलगती नजर आने लगी है। कोरोना की दूसरी लहर घातक होने से जिले मेंं कई परिवारों में कोहराम मचा हुआ, परिजनों के आंखों के सामने अपनों की जिन्दगीयां जा रही है, लेकिन सब बेबस है। हालात यह है कि शहर के तमाम हॉस्पिटल में आक्सीजन युक्त बैड ही खाली नहीं है, वेंटिलेटर भी पर्याप्त संख्या में नहीं है। ऐसे में एमजीएच से लेकर निजी चिकित्सालयों में जरुरतमंद लोगों को घुसने तक नहीं दिया जा रहा है। पंचवटी निवासी एवं उदयपुर में पदस्थापित संयुक्त उप निदेशक स्तर के आला अधिकारी की तबीयत बिगडऩे पर उनकी पत्नी व बच्चे बुधवार सुबह उन्हें एमजीएच हॉस्पिटल समेत शहर के पांच प्रमुख निजी चिकित्सालयों में ले गए, परिजनों ने बिलखते हुए सभी से गुहार की, वह तीन घंटे अधिकारी को कार से इधर से उधर हॉस्पिटल ले गए लेकिन किसी ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाए, आखिरकार अधिकारी की कार में ही इलाज के अभाव में मौत हो गई। दोपहर में पिता, रात को पुत्र ने तोड़ा दम शहर के आर कॉलोनी निवासी पिता पुत्र के कोरोना संक्रमित होने पर एमजीएच में भर्ती कराया गया। बुधवार दोपहर में वेटिनेलेटर पर वृद्ध पिता ने दम तोड़ दिया, परिजनों ने कोविड़ गाइड लाइन की पालना में पानी के टंकी के बालाजी स्थित मोक्षधाम में बुधवार शाम को ही अंतिम संस्कार किया। बुधवार मध्य रात्रि बाद युवा पुत्र ने भी एमजीएच में दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह पुत्र का शव सिर्फ परिवार को मुंह दिखाने के लिए लाया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26