48 घंटे बाद भी पुलिस फरार हुए पांच बंदियों तक नही पहुंच पाई - Khulasa Online 48 घंटे बाद भी पुलिस फरार हुए पांच बंदियों तक नही पहुंच पाई - Khulasa Online

48 घंटे बाद भी पुलिस फरार हुए पांच बंदियों तक नही पहुंच पाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा जेल से फरार हुए पांच बंदियों के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है। फिलहाल पुलिस ने यह सुराग जुटा लिये है कि नोखा से निकलने के बाद तीन बंदी सुजागढ़ की तरफ और दो बंदी बीकानेर तरफ भागे है। फिलहाल पुलिस इन तक पहुंच नहीं पा रही है। पांचों को दबोचने के लिये पुलिस ने रैंज स्तर पर सर्च आपरेशन चला रखा है। रैंज आईजी प्रफ्फुल कुमार की मॉनिटरिंग में चलाये गये ऑपरेशन के तहत पुलिस की टीमें लगातार बंदियों के छूपे होने के ठिकानों पर दबिशें दे रही है। पुलिस ने गुरूवार को नोखा में कई इलाकों में मकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से फरार बंदियों के फुटेज भी खंगाले है। एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार ने बताया कि जेल से फरार हुए बंदियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। अब तक की जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि सुनियोजित तरीके से भागे इन कैदियों ने पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी थी। वहीं सीआई नोखा अरविन्द सिंह ने बताया कि बंदियों की तलाश में बड़ा अभियान शुरू किया गया है अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि जेल की दिवार फांदने के फरार हुए बंदियों ने कस्बे में एक मकान के बाहर खड़ी बाईक को उड़ा ले जाने का प्रयास किया लेकिन बाईक थोड़ी दूर जाकर बंद हो गई तो वह मौके पर पटक कर भाग छूटे। फरारी के लिये उन्होने हाईवे के बजाय ग्रामीण रूट की सडक़ पकड़ी है इसबीच पुलिस ने पांचों फरार बंदियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी जुटा लिया है। रिकॉर्ड के अनुसार आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं यह बंदी पैरोल और कारावास के नियम कायदों को पहले भी तोड़ चुके हैं। इनमें फरार बंदी अनिल के खिलाफ तो 19 से अधिक मामले दर्ज जिसमें हरियाणा में हत्या करने का मामला भी शामिल है। वहीं सलीम के खिलाफ सर्वाधिक 32 प्रकरण दर्ज है। पांच बंदियों के खिलाफ कुल 66 मामले दर्ज हैं। ज्ञात रहे मंगलवार की रात नोखा जेल से पांच विचाराधीन बंदी हरियाणा निवासी अनिल पंडित, हनुमानगढ़ निवासी मोहम्मद सलीम, नोखा उपखंड जसरासर थाना इलाके के कुचौर अगुणी निवास रतीराम, पीलीबंगा निवासी मंदीप सिंह और सुरेश कंबल के सहारे जेल की दिवार फांद कर फरार हो गये थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26