मिट्टी में धंसा ऊंट गाड़ी चालक,करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला ,देखे तस्वीर - Khulasa Online मिट्टी में धंसा ऊंट गाड़ी चालक,करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला ,देखे तस्वीर - Khulasa Online

मिट्टी में धंसा ऊंट गाड़ी चालक,करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला ,देखे तस्वीर

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के रानोली कस्बे की रूपावती नदी में गुरुवार दोपहर को बजरी खनन के समय मिट्टी धंसने से एक ऊंटगाड़ी चालक दब गया। घटना के बाद आस पास के लोगों ने दौडक़र बचाव कार्य शुरु कर दिया। गनीमत से समय रहते हाथों एवं फावड़े से मिट्टी हटा कर लोगों ने उसकी गर्दन को बाहर निकाल लिया। फिर धीरे धीरे लोडर से मिट्टी हटा कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि ऑक्सीजन की कमी की वजह से एकबारगी वह बेहोश हो गया। लेकिन, बाद में उसे राजकीय प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के कुछ देर बाद ही उसे होश आ गया। जिसके बाद उसे सीकर रैफर कर दिया गया। जहां उसकी तबीयत अब ठीक बताई जा रही है। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने घटना स्थल की फोटो व वीडियो भी बना लिए। जिनमें से एक तस्वीर रौंगटे खड़े कर देने वाली सामने आई। जिसमें युवक का सिर से नीचे का हिस्सा मिट्टी में धंसा है और उसे बचाने में जुटे एक शख्स ने उस सिर को थाम कर रखा है। तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायर हो रही है। जाको राखे साइयांघटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सैंकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। अस्पताल ले जाने पर वहां भी भीड़ का यही आलम रहा। जिसने भी घटना को देखा वो युवक को जिंदा देखकर अचरज में था। लोगों की जुबां से अनायास ही निकल रहा था कि जाकों राखे साइयां, मार सके ना कोय धड़ल्ले से अवैध खनन, चौथा हादसा घटना ने रानोली व शिश्यू के नदी क्षेत्र में दिन रात अवैध बजरी खनन की भी एक बार फिर पोल खोलकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस अवैध बजरी खनन की वजह से ही नदी में 5 से 10 मीटर तक गढ्ढे हो गए। जिसकी वजह से आये दिन हादसे हो जाते हैं। गुरुवार का हादसा भी उसी वजह से हुआ। लोगों का कहना है कि अवैध खनन की वजह से यह चौथा जानलेवा हादसा हुआ है। एक हादसे में इन गढ्ढो में भरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत भी हो चुकी है।

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26