सीएमएचओ पहुंचे सीएचसी, गंदगी देखकर प्रभारी को लगाई फटकरा और थाम दिया नोटिस - Khulasa Online सीएमएचओ पहुंचे सीएचसी, गंदगी देखकर प्रभारी को लगाई फटकरा और थाम दिया नोटिस - Khulasa Online

सीएमएचओ पहुंचे सीएचसी, गंदगी देखकर प्रभारी को लगाई फटकरा और थाम दिया नोटिस

बीकानेर। शनिवार को अचानक सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा पलाना सीएचसी में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गये वहां की स्थिति देखकर मीणा ने सीएचसी इंचार्ज को जमकर फटकरा लगाई। मीणा के नाम सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई सीएचसी के लेबर रूम में खून व गंदगी पसरी हुई थी, इस लापरवाही को लेकर सीएमएचओ ने एक डॉक्टर व एएनएम को नोटिस थमाया है। डॉ मीणा ने बताया आज वे पलाना सीएचसी में आकस्मिक निरीक्षण करने गए थे, तो वंहा के हालात बदतर थे, लेबर रूम में अभी दो दिन पहले हुई डिलीवरी हुई थी, जिसका ब्लड लेबर टेबल पर फैला हुआ था, जो कि भारी लापरवाही है। वंही सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। ऐसे में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर व एक एएनएम को नोटिस थमाया गया है, इन दोनो पर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।बता दे, सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व डॉक्टरों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत देते रहे है और कार्रवाई भी करते आए है,

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26