बीकानेर : धरती के भगवान , पत्रकार, शिक्षक ने बचाई गर्भवती महिला की जान, हो रही है प्रशंसा - Khulasa Online बीकानेर : धरती के भगवान , पत्रकार, शिक्षक ने बचाई गर्भवती महिला की जान, हो रही है प्रशंसा - Khulasa Online

बीकानेर : धरती के भगवान , पत्रकार, शिक्षक ने बचाई गर्भवती महिला की जान, हो रही है प्रशंसा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। धरती के भगवान , पत्रकार, शिक्षक व कनिष्ठ लिपिक ने यह सिद्ध किया कि धर्म आड़े न आये किसी की जिंदगी का जब सवाल हो। इन्होंने रक्तदान करके एक गर्भवती महिला की जान बचाई। इन दिनों संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में ओ नेगेटिव की भारी कमी चल रही है।
पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में गर्भवती बहिन समीना बानो जिसका ब्लड गु्रप ओ नेगेटिव है, को ब्लड की सख्त जरूरत थी। धरती के भगवान, पत्रकार व शिक्षक व कनिष्ठ लिपिक ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया। बताया जाा है कि मरीज का खून मात्र 3 ग्राम ही था, ऐसे में ब्लड की सख्त जरूरत थी। इस संबंध में खाजूवाला के युवा नेता अब्दुल सत्तार सामरदा ने डाली थी रक्तदान ओ नेगेटिव की मार्मिक अपील। खाजूवाला सीएचसी के डॉक्टर पूनाराम रोझ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्होंने किया रक्तदान
नरेन्द्र कस्वां (कनिष्ठ लिपिक तहसील खाजूवाला),
विजेन्द्र बाना 2 कालूवाला (स्कूल व्याख्याता),
ईस्माइल खान पत्रकार (दैनिक भास्कर),

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26