पीबीएम में करोड़ों रुपए की दवाओं खरीद का मामला संभागीय आयुक्त - Khulasa Online पीबीएम में करोड़ों रुपए की दवाओं खरीद का मामला संभागीय आयुक्त - Khulasa Online

पीबीएम में करोड़ों रुपए की दवाओं खरीद का मामला संभागीय आयुक्त

बीकानेर। पीबीएम में मरीजों के लिए 50 करोड़ की दवाओं की खरीद का मामला संभागीय आयुक्त तक पहुंच गया है। उन्होंंने बुधवार को अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को बुलाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट ली। पीबीएम की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तहत 50 करोड़ रुपए की दवाओं की खरीद के लिए रेट कांट्रेक्ट किए जाने हैं। इसकी बोली बार-बार आगे खिसकाई का रही थी।
के बुधवार के अंक में च्च्पीबीएम अस्पताल : 150 दवाएं शार्ट, 50 करोड़ की खरीदारी के लिए 9 महीने बाद भी नहीं हो पाए टेंडर, तीन बार आगे खिसका दी बोलीज् शीर्षक से यह मामला प्रमुखता से उजागर किया गया था। उसके बाद मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की चेयरपर्सन संभागीय आयुक्त ने अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को फाइल सहित तलब कर लिया। टेंडर समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि तीन मई को बोली खोलने की डेट है। टेंडर समय पर खोलने को कहा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26