दिल्ली में हुए ब्लास्ट से सनसनी, सड़क पर IED मिला - Khulasa Online दिल्ली में हुए ब्लास्ट से सनसनी, सड़क पर IED मिला - Khulasa Online

दिल्ली में हुए ब्लास्ट से सनसनी, सड़क पर IED मिला

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर शुक्रवार शाम को करीब 5 बजे हुए इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ब्लास्ट से आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इस ब्लास्ट को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई, क्योंकि आज ही भारत-इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की 29वीं सालगिरह है। इससे पहले फरवरी 2012 में भी इजराइली दूतावास की एक कार को निशाना बनाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, जिंदल हाउस के पास रोड के डिवाइडर पर एक फ्लॉवर पॉट में इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस (IED) मिली है। ऐसा लगता है कि इसे चलती गाड़ी से वहां फेंका गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया, ‘इजराइल के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं।’

देशभर में एयरपोर्ट-सरकारी इमारतों की सुरक्षा कड़ी
CISF ने कहा, ‘दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद देश के सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण संस्थानों, सरकारी इमारतों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’ दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में हुए इस धमाके के बाद खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है। आसपास के इलाके को सुरक्षा एजेंसियों ने सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है।

ब्लास्ट की जगह से 1.7 किमी दूरी पर मौजूद थे VVIP
लुटियंस जोन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के पास इजराइल दूतावास के पास जहां ब्लास्ट हुआ, वो जगह विजय चौक से करीब 1.7 किलोमीटर की दूरी पर है। विजय चौक पर ही बीटिंग रिट्रीट चल रही थी, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई VVIP मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26