मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला- किसान दिल्ली जाएं और आंदोलन करें मजबूत - Khulasa Online मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला- किसान दिल्ली जाएं और आंदोलन करें मजबूत - Khulasa Online

मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला- किसान दिल्ली जाएं और आंदोलन करें मजबूत

किसानों के आंदोलन के मसले पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत हो रही है. बीते दिन गाजीपुर बॉर्डर पर हुए बवाल के बीच राकेश टिकैत ने किसानों से यहां पहुंचने की अपील की थी. महापंचायत में फैसला किया गया है कि किसान दिल्ली जाएं और आंदोलन को मजबूत बनाएं.

किसान आंदोलन मजबूत करने का फैसला

मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला लिया गया कि आज सीधा दिल्ली नहीं जाना है. गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से ही बहुत लोग पहुंच गए हैं. कल से लोग अपने अपने हिसाब से दिल्ली जाए और आंदोलन को मजबूत करें.

किसान पीछे नहीं हटेंगे-योगेंद्र यादव

योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी और योगी जी और अन्य सभी ध्यान से सुन लें, किसान इस आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे जितना अपमानित और बदनाम कर लें.

हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26