5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने अद्र्बवार्षिक परीक्षा के साथ ही पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तैयारियां भी शुरू कर दी है। पांचवी और आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल के जरिए स्कूल स्तर पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। डीईओ माध्यमिक ने इस संबंध में समस्त पीईईओ व संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, पिछले दो साल से शिक्षा विभाग 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर रहा है। लेकिन इस बार एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स के आवेदन इस बार भी ऑनलाइन ही भरवाए जाएंगे, जिसका शेड्यूल बाद में जारी होगा। राज्य के सभी स्कूलों को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र यानी कक्षा 8 की बोर्ड पैटर्न परीक्षा और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानी 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अपना डाटा दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। डाटा गड़बड़ होने पर कई बार स्टूडेंट्स एग्जाम से वंचित हो जाते हैं या फिर उनकी मार्क शीट गलत बन जाती है। ऐसे में फॉर्म भरने के प्रोसेस में स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि को सही तरीके से मिलान करना होगा।
सरकारी स्कूल को शाला दर्पण और प्राइवेट स्कूल को पीएसपी पोर्टल पर अपना डाटा सही करना होगा। किसी स्टूडेंट को 8वीं कक्षा में तृतीय भाषा में परिवर्तन करना है तो वो भी करवाया जा सकेगा। नए स्कूल भी पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं।
दोनों कक्षाओं में 25 लाख स्टूडेंट्स
आमतौर पर 5वीं और 8वीं क्लास में 12-12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते हैं। इन दोनों क्लास में इस बार भी 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे। हालांकि प्राइवेट में कम और सरकारी स्कूलों में पिछले सालों की तुलना में अधिक स्टूडेंट्स हो सकते हैं। फिलहाल अद्र्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियां चल रही है। पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26