कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग, पास ही ऑक्सीजन प्लांट ने उड़ाए होश - Khulasa Online कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग, पास ही ऑक्सीजन प्लांट ने उड़ाए होश - Khulasa Online

कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग, पास ही ऑक्सीजन प्लांट ने उड़ाए होश

उदयपुर। शहर में दूसरे दिन सोमवार को भी आग की बड़ी घटना हुई। शहर के मेवाड़ मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया स्थित रिलायंस फैक्ट्री के पीछे कबाड़ी के गोदाम में सुबह आग लग गई। आग के पास ही ऑक्सीजन प्लांट था लेकिन वह रोड की दूसरी तरफ था जिससे आग की लपटे वहां नहीं पहुंच पाई लेकिन आनन-फानन में प्लांट के पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। देेखतेे ही देखते वहां आग की लपटे ऊपर की तरफ उठती गई और धुआं फैलता गया। आसमां में आग के धुएं का गुब्बार दूर-दूर करीब 8 से 10 किलोमीटर क्षेत्र तक लोगों के घरों से देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्रतानगर थाने व अग्निशमन केन्द्र से टीमें रवाना हो गई। फायर स्टेशन से एक-एक कर कई दमकल मौके पर पहुंची और प्रतापनगर थाने से जाब्ता ने वहां जाते ही सबसे पहले आग वाले स्थान पर जाने के लिए रास्ते में खड़े वाहनों को हटाया। दमकल की टीमों ने आग बुझाना शुरू किया तो पुलिस ने वहां जमा भीड़ को भी हटाया और रास्ते खाली कराए। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया लेकिन आग का विकराल रूप देखकर उस क्षेत्र में रहने वाले लोग व श्रमिक घबरा गए। वैसे आग गोदाम के अंदर थी और बाहर की तरफ नहीं बढ़ पाई लेकिन धुआं इस कदर था कि चारों तरफ आग फैल गई हो ऐसा अहसास हो रहा था। जिस जगह आग लगी उसके करीब 100 से 150 मीटर के पास ही ऑक्सीजन प्लांट है, जहां से अभी ऑक्सीजन की पूर्ति उदयपुर को की जा रही है, वैसे आग वहां तक नहीं पहुंची और ऐतिहातन सारे प्रबंधन वहां किए गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26