प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए जिले की सीमा को किया सील - Khulasa Online प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए जिले की सीमा को किया सील - Khulasa Online

प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए जिले की सीमा को किया सील

खुलासा न्यूज बीकानेर। नए आदेशों की पालना करते हुए सोमवार सुबह से ही जिले के बॉर्डर लॉक कर दिए गए। बॉर्डर पर पुलिस जवानों की नाकेबंदी कर केवल बसों को व इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जा रही है। जिनकी बैठक क्षमता की भी जांच की जा रही है। हांलांकि इमरजेंसी या अत्यावश्यक सेवाओं के लिए आ जा रहे निजी वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान बेवजह आने-जाने वाले वाहनों को वापस भी लौटाया जा रहा है। हर आने जाने वाले वाहन का रजिस्टर में रिकॉर्ड लिया जा रहा है। अधिकांश लोग अपने साथ डॉक्टर की पर्चियां और रेफरल पर्चियां लेकर आ रहे है। बॉर्डर पोस्ट पर रजिस्टर में की जा रही एंट्री नए आदेशों के तहत अब जिले की हर बॉर्डर नाका पोस्ट पर एक रजिस्टर भी मेंटेन किया जा रहा है, जिसमें सीमा से वापस लौटाए गए वाहनों तथा इमरजेंसी के आधार पर सीमा में प्रवेश दिए गए वाहनों की सम्पूर्ण जानकारी का इन्द्राज किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट रोजाना नियंत्रण कक्ष को भेजनी होगी। स्थानीय प्रशासन की ओर से टेन्ट, टेबिल-कुर्सी आदि व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26