अब शादी में जायेंगे इतने ही बाराती, सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक - Khulasa Online अब शादी में जायेंगे इतने ही बाराती, सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक - Khulasa Online

अब शादी में जायेंगे इतने ही बाराती, सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक

खुलासा न्यूज बीकानेर । गांव लखासर में आज 8 कोरोना संक्रमित सामने आए है और गांवों में सीमित सुविधाऐं व क्षेत्र में कम हो रही जांचो के बीच अब जरूरत है अपने गांवो को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी गांव के जागरूक युवा व जनप्रतिनिधि स्वयं उठाएं व ग्रामीणों से समझाईश करें। गांव लखासर में फैलते संक्रमण को लेकर चिंतित गांव की महिला सरपंच चंदा देवी आगे आई व गांव में संक्रमण को जहां है वहीं रोक कर खत्म करने के लिए ग्रामीणों का आव्हान किया। जिससे गांव को कोरोना के घातक परिणामों से बचाया जा सकें व पूरे गांव की सुरक्षा हो सकें। सरपंच ने वार्ड पंचो की बैठक बुलाई और गांव में कोई सामूहिक आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए तथा आयोजनों पर सख्ती से बेन लगाया है। सरपंच ने बताया कि गांव में कोई बारात जाने पर केवल 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी और जो भी संक्रमित आए है वे और उनके परिवार क्वारें टाइन का सख्ती से पालन करेंगे। सरंपच ने कहा कि सभी वार्ड पंच गांव में कोई सामूहिक आयोजन होने पर उसकी सूचना पंचायत को देवें। सरपंच ने कहा कि गांव के जागरूक युवाओं की टीम बनाई जाएगी जिसे सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। पांच बजे बाद गांव में कोई दुकान खुली नहीं रहेगी और अगर किसी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26