10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जारी - Khulasa Online 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जारी - Khulasa Online

10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जारी

नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड ने अभी तक शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं और 12वींं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें नहीं घोषित की हैं. वहीं विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का सैंपल पेपर (मॉडल प्रश्न पत्र) जारी कर दिया है. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं का सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित होने की संभावना जताई जा रही है.
10वीं के इन विषयों का सैंपल पेपर जारी
राजस्थान बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए कक्षा 10वीं के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय का सैंपल पेपर जारी किया है. 10वीं के विद्यार्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट
12वीं के इन विषयों का सैंपल पेपर जारी
बोर्ड ने 12वीं के हिंदी, अंग्रेजी, सूचना प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास भूगोल, गणित, चित्रकला, गृह विज्ञान ,मनोविज्ञान, अंग्रेजी लिटरेचर, हिंदी साहित्य, समाज शास्त्र, लेखा शास्त्र, व्यवसाय अध्यन, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और कृषि विज्ञान सहित क्षेत्रिय भाषा विषयों का सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26