युद्धाभ्यास में अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला, सेना ने पुष्टि की - Khulasa Online युद्धाभ्यास में अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला, सेना ने पुष्टि की - Khulasa Online

युद्धाभ्यास में अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव मिला, सेना ने पुष्टि की

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रही भारत और अमेरिका के युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने आई अमेरिकी सेना का प्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल उसे आइसोलेट किया गया है। उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में हुई है। सेना ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।हर रोज की तरह मंगलवार को जारी कोरोना रोगियों की रिपोर्ट में वेस्ट कमांड महाजन से 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। 13 भारतीयों की रिपोर्ट निगेटिव है, वहीं एक अमेरिकी सैनिक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह जवान अमेरिका से भारत आते हुए ही जांच के दौरान कोरोना संदिग्ध था। ऐसे में उसकी जांच हो रही थी। वो पहले से आइसोलेट है और किसी भी अन्य अमेरिकी सैनिक या भारतीय सैनिक के सम्पर्क में नहीं आया है।
शर्मा ने बताया कि संबंधित विंग के प्रभारी इस बारे में पूरी तरह सजग हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे इस अभ्यास से पहले स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रोटोकॉल पूरे किए जाते हैं। फिर भी कोई कोरेाना पॉजिटिव है तो उसे अस्पताल में या अलग जगह आइसोलेट करने की व्यवस्था है। संक्रमित अमेरिकी सेना में जवान के रूप में तैनात है। उसे रिपोर्ट निगेटिव आने तक आइसोलेट ही रखा जाएगा।
240 अमेरिकी जवान हैं
भारत और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास में 240 अमेरिकी जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तीन यूएस आर्मी की तीन विंग के पुरुष और महिला जवान शामिल हैं। इन सभी की कोरोना जांच पहले हुई थी और इसके बाद ही भारत आने की अनुमति दी गई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26