जिला परिषद् सीईओ ने मेहरासर गांव के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण - Khulasa Online जिला परिषद् सीईओ ने मेहरासर गांव के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण - Khulasa Online

जिला परिषद् सीईओ ने मेहरासर गांव के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण

बीकानेर. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीईओ बीकानेर की ओर से शनिवार को ग्राम पंचायत बदरासर के ग्राम मेहरासर के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बदरासर के बजरंग मारु ने बातया कि महानरेगा योजना में प्रगतिरत कार्य चारागाह विकास कार्य एंव चारागाह में कच्ची तलाई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। चरागाह विकास कार्य मे पौधों हेतु गड्ढे तैयार किये जा रहे पाए गए, बरसात होते ही पौधरोपण का कार्य किये जाने की निर्देश दिए गए। महानरेगा योजना में प्रगतिरत कार्य कैटल शेड मय जलकुंड निर्माण कार्य लाभार्थी गोविंदराम मेघवाल कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य को जल्दी पूर्ण करवाने एंव कैटल शेड के पास पौधरोपण करवाने के निर्देश दिए गए। महानरेगा योजना के तहत ही निर्मित मोडल तालाब निर्माण मेहरासर कार्य का निरीक्षण किया गया। तालाब के पास छाया हेतु शेड व भ्रमण पथ ध्चौक निर्माण के निर्देश दिए गए जिससे तालाब को सामाजिक गतिविधियों हेतु ज्यादा उपयोगी बनाया जा सके। ग्राम में आवास निर्माण लाभार्थी सोना राम मेघवाल कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य पेटे आवास योजना से अंतिम किश्त प्राप्त की जानकारी ली गयी, आवास निर्माण में लाभार्थी द्वारा 86 मानव दिवस का रोजगार प्राप्त किया गया पाया गया। ग्राम शोभासर में वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी निर्माण का कार्य देखा गया तथा समय पर पौधे तैयार कर आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26