युवा संसद में भाग लेने के इच्छुक युवा इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

युवा संसद में भाग लेने के इच्छुक युवा इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक युवाओं से 13 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी रुबी पाल ने बताया कि आवेदक की आयु 1 फरवरी 2024 तक 18 वर्ष 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा बीकानेर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक माई भारत पोर्टल तथा नेहरु युवा केंद्र द्वारा अपना आवेदन नि:शुल्क प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले से चयनित दो प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पर चयनित तीन युवाओं को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता को 2 लाख रुपए, द्वितीय विजेता को 1.5 लाख रुपए, तृतीय विजेता को 1 लाख रुपए तथा दो प्रतिभागियों को 50-50 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा ‘देश के परिवर्तन के लिए सशक्त एवं सक्रिय युवा आवाज’ थीम तथा ‘भविष्य को सशक्त बनाना’, ‘आत्म निर्भर से विकसित भारत की ओर’ तथा ‘भारत को वैश्विक लीडर बनाना’ विषयक पर अपने विचार वर्चुअल ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से रखे जायेंगे। इसके लिए अधिकतम समय-सीमा 4 मिनट रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |