
युवक को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पे, दो के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर। नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला मुक्ताप्रसाद थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला दरगाह वाली गली लालगढ़ निवासी सुनिल कुमार ने नागौर निवासी पुरखाराम, पावटा रोड हनुमान मंदिर के पास वाली गली निवासी राजेन्द्र व दो-तीन के अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसे टाटा सोलर कंपनी में नौकरी लगाने का कहकर तीन लाख 41 हजार रुपए हड़प लिये तथा नौकरी भी नहीं लगवाई। आरोप है कि जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो देने से इनकार कर दिया। इस तरह पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |