बेटी की मौत पर दामाद सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज - Khulasa Online बेटी की मौत पर दामाद सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज - Khulasa Online

बेटी की मौत पर दामाद सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज

बीकानेर। मारपीट की विवाहिता की हत्या करने का आरोप एक पिता ने लगाया है। मामला नागौर जिले के श्रीबालाजी का है, लेकिन पांचू थाना क्षेत्र के बंधाला गांव निवासी मृतका के पिता सहीराम पुत्र सदासुख मेघवाल ने पीबीएम चौकी पुलिस को परिवाद देकर अपनी बेटी के दामाद सहित ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह नौ वर्ष पूर्व श्रीबालाजी निवासी हुक्माराम के साथ हुआ था। शादी के दिन से ही हुक्माराम उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता था। हुक्माराम शराब का आदी है व बार-बार उसकी बेटी से पैसे की मांग करता और कहता कि अपने पिता से पैसे लेकर नहीं तो जान से मार देगा। ऐसे में दो बार पंचायती हुई। करीब दस-ग्यारह माह पूर्व उसकी पुत्री के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसके बाद वह अपनी पुत्री को लेकर आ गया। तीन माह बाद गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में पंचायती कर पुत्री को वापस ससुराल भेज दिया।्रार्थी ने बताया कि 13 सितंबर को उसकी बेटी जानकी का फोन आया और कहा कि उसके लडक़ी-लडक़े भूखे है ओर उसने कहा कि मां से बात करवाओ। तब प्रार्थी ने बात करवाई तो जानकी ने बताया कि उसका जेठ मुनीराम, पूनाराम, सास कमला, ससुर, पति हुक्माराम उसे मारने की फिराक में है तथा में दिन में मारपीट भी की। यदि उसे मार दिया तो उसके बच्चों को यहां मत छोडऩा। प्रार्थी ने बताया कि उसी रात को 11 बजे पूनाराम का फोन आया कि उसकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है और उसे ले जाओ। प्रार्थी का आरोप है कि ससुराल वालों ने एकराय होकर उसकी बेटी की जान ले ली। प्रार्थी ने परिवाद में पुलिस से मांग की कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26