Gold Silver

22 किलो डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत टीमों का गठन किया। इसी दौरान करमीसर रोड़ पर एक व्यक्ति दिखा। पुलिस को शक हुआ तो उससे पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वार्ड नम्बर 23 के रहने वाले रामकिशन के पास से 22 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थो के सम्बंध में पुछताछ जारी है।

Join Whatsapp 26