Gold Silver

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चन्द्रादित्य राठौड़ को दोहरा खिताब

खुलासा न्यूज बीकानेर। 68वीं जिला स्तरीय शंकरलाल हर्ष (भाई जी)स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में शुभारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सी एम चौधरी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर आईजीएनपी थे। समारोह के अध्यक्ष भंवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर व समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर एस गहलोत थे। समारोह के प्राम्भ में शंकर लाल हर्ष की तस्वीर पर अथितियों सी एम चोधरी, भंवर सिंह कांधल, डॉ आर एस गहलोत द्वारा पुष्पमाला अर्पित की गई। इसके बाद समारोह के अतिथियों का बिरमदेव सिंह राठौड़,कमलेश धतरवाल, बृजेश सिंह सोढा,संजय मिश्रा,भुवनेश सांखला,राहुल भोजक द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावनाओं से खेलने को कहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोहक अध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ने खेल का जीवन मे महत्व बताया व खेल से शरीरिक व मानसिक विकास होता है बताते हुए सभी खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी। आयोजन सचिव भवानी सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।आज 11 वर्ष बालक ,13 वर्ष बालक बालिका के मुकाबले हुए जिनके परिणाम इस प्रकार रहे।

बालक 11 वर्ष

चन्द्रादित्य राठौड़ ने आदित्य सिंह को व नैतिक स्वामी ने पीयूष सोनी को हराकर फाइनल में पहुंचे।
फाइनल मुकाबले में चन्द्रादित्य राठौड़ ने नैतिक स्वामी को 3-0 से हराकर खिताब जीता।

बालक 13 वर्ष

चन्द्रादित्य राठौड़ ने पीयूष सोनी को व वेदान्त बंसल ने उदयवीर को सेमि फाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल पहुंचे।
फाइनल मुकाबले में चन्द्रादित्य राठौड़ ने वेदान्त बंसल को 3-1हराकर खिताब पर कब्जा किया।

बालिका 13 वर्ष

कृष्णा जोशी ने रक्षा बिश्नोई को व यशु सांखला ने बसंत कंवर को सेमि फाइनल में हराकर फाइनल में पहुची।
फाइनल मुकाबले में कृष्णा जोशी ने यशु सांखला को 3-1 से हराकर खिताब जीता।

Join Whatsapp 26