
पेट्रोल उड़ेल कर टैक्सी में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार




खुलासा न्यूज बीकानेर। दो दिनों पूर्व मारपीट कर टैक्सी जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 18 अक्टूबर को जगदीश ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 16 अक्टूबर को वह नई टैक्सी खरीदकर लाया था। परिवादी के अनुसार आरोपी एक महीने से उसे परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने 17 अक्टूबर की रात को पेट्रोल उड़ेल कर उसकी नई टैक्सी को आग लगाकर जला दिया। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला की जांच करते हुए चौपड़ा स्कूल गंगाशहर निवासी अनिल पुत्र बसंतलाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते परिवादी की टैक्सी को जलाया था।


