Gold Silver

सर्दी के बीच बारिश से बढ़ी ठंड, पूर्वी राजस्थान में तीन दिन बारिश की चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में धीरे-धीरे अब सर्दी बढऩे लगी है। इस बीच गुरुवार को कुछ हिस्सों में हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राज्य में सबसे कम तापमान चूरू में है, जहां पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। उदयपुर में 28 रूरू बारिश हुई। वहीं, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चल रहा है। अगले तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश के आसार हैं।

पश्चिमी राजस्थान में सबसे पहले तेज सर्दी दस्तक देती है, यहां चूरू में पारे में गिरावट आई है। श्रीगंगानगर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जबकि हनुमानग? में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली में तापमान में खास गिरावट नहीं आई है। यहां पिछले कुछ दिनों की तुलना में रात का पारा घटने के बजाय बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश झाड़ोल उदयपुर में 28 एमएम दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश झाड़ोल उदयपुर में 28 एमएम दर्ज हुई है।

Join Whatsapp 26