क्या हादसे के बाद जागेगा निगम प्रशासन, मुख्य सडक़ पर पिछले छ: महीनों से खुला पड़ा है नाला,देखे वीडियों - Khulasa Online क्या हादसे के बाद जागेगा निगम प्रशासन, मुख्य सडक़ पर पिछले छ: महीनों से खुला पड़ा है नाला,देखे वीडियों - Khulasa Online

क्या हादसे के बाद जागेगा निगम प्रशासन, मुख्य सडक़ पर पिछले छ: महीनों से खुला पड़ा है नाला,देखे वीडियों

क्या हादसे के बाद जागेगा निगम प्रशासन, मुख्य सडक़ पर पिछले छ: महीनों से खुला पड़ा है नाला,देखे वीडियों

बीकानेर(शिव भादाणी ) शहर में कई ऐसी जगह है जहां पर गंदे पानी के नाले खुले पड़े है जहां आये दिन हादसे हो रहे है लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दिनों ही शहर के व्यस्तम मार्ग मोहता सराय में खुले नाले में एक बाइक सवार गिर गया ये तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इतना होने के बाद भी आज तक निगम प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसी तरह गोगागेट सर्किल से रानी बाजार चौराह से पेट्रोल पम्प के सामने एक गंदा नाला पिछले छ: महीने से खुला पड़ा है निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि इस रास्ते से जिले के सभी आलाअधिकारी निकलते है लेकिन इस टूटे नाले की तरफ ध्यान किसी का नहीं जा रहा है। पहले नाले टूटने के बाद में शिकायत होने पर किसी तरह से टूटे नाले को ठीक नहीं करवा कर उसके आस पास लकड़ी की बल्लिया लगा कर बंद कर दिया था। लेकिन अब तो बल्लिया भी टूट चुकी है जिससे नाले पूरा खुल गया है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो रात को कोई भी बडा वाहन इस नाले में गिर सकता है। वहीं दूसरी ओर गर्मी का मौसम आ गया और मौसम विभाग बार बार बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। दूसरी तरफ खुले नाले व टूटे नालें होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब इसकी जानकारी ले ती सामने आया कि पहले कई बार इस खुले नाले में पशु व बाइक सवार इसमें गिर चुके है। इतना होने के बाद भी निगम प्रशासन का ध्यान नहीं देता कही ना कही लापरवाही सामने झलक रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26