चमके आकाश के होनहार, बीकानेर के स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय उपलब्धि की हासिल, देखे वीडियो - Khulasa Online चमके आकाश के होनहार, बीकानेर के स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय उपलब्धि की हासिल, देखे वीडियो - Khulasa Online

चमके आकाश के होनहार, बीकानेर के स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय उपलब्धि की हासिल, देखे वीडियो

चमके आकाश के होनहार, बीकानेर के स्टूडेंट्स ने उल्लेखनीय उपलब्धि की हासिल, देखे वीडियो

बीकानेर। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने बीकानेर से अपने 23 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया, जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 95 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है।
उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में महक चौधरी ने 99.55 परसेंटाइल, सार्थक मित्तल ने 99.44, रिषभ जैन ने 99.31, अतुल बोयल ने 99.29 और ईशान मुंद्रा ने 99.06 परसेंटाइल हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। उनकी उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षक और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के समर्थन का बड़ा हाथ है।
क्लस्टर हेड दिग्विजय सिंह जोधा, एकेडमिक निदेशक बीकानेर इंद्रजीत सिंह सहू, एकेडमिक हेड मेडिकल मुरली मनोहर किराडू, एकेडमिक हेड फाउंडेशन नवीन बंसल, एकेडमिक हेड इंजीनियर वेदप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रुप से पत्रकारेां को बताया कि स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित, इन छात्रों ने विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को के लिए एक कठिन यात्रा शुरू की। जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आईआईटी जेईई को क्रैक करना था। उनकी उन्नति उनके अथक समर्पण का प्रमाण है, जो मूल सिद्धांतों को मास्टर करने और अनुशासित अध्ययन व्यवस्था का पालन करने में किया गया।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए जोर दिया, “उनका उल्लेखनीय प्रदर्शन छात्रों को व्यापक कोचिंग और नवीन शिक्षण समाधान प्रदान करने, उन्हें सशक्त बनाने के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26