11 जून को आएंगे शंकराचार्य, 4 जून से खेतेश्वर मंदिर में होगी भागवत - Khulasa Online 11 जून को आएंगे शंकराचार्य, 4 जून से खेतेश्वर मंदिर में होगी भागवत - Khulasa Online

11 जून को आएंगे शंकराचार्य, 4 जून से खेतेश्वर मंदिर में होगी भागवत

बीकानेर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी के बीकानेर आगमन से एक सप्ताह पहले श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी। कथा में भागवत का वाचन कथावाचक पंडित भाईश्री करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को आनंद निकेतन में हुई सनातन धर्म रक्षा की हुई मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जगतगुरु शंकरचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को बीकानेर आएंगे। आयोजन की सफलता के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। इसके लिए मंच ने आयोजन प्रबंधन कमेटी, वित्त कमेटी, प्रचार समिति बनाई है। एक महिला विंग भी होगी जो महिलाओं से संबंधित सारी व्यवस्थाएं करेगी। आयोजन समिति के सूरजमालसिह नीमराना ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वित्त कमेटी की जिम्मेदारी संतोषानंद महाराज, शिवलाल तेजी, प्रेमसिंह घुमांदा, ओम सोनगरा और पंडित भाई श्री संभालेंगे। प्रबंधन कमेटी में वरुण शर्मा, एडवोकेट बजरंग छीपा, पुखराज सोनी को शामिल किया गया है। प्रचार समिति में सतीश मक्कड़, दीपक सिंह राजपुरोहित, संजय बिनावरा, दिनेशसिंह भदौरिया, रामचंद्र गहलोत को शामिल किया गया है। अशोक सुथार और राजेश कुलरिया को मुख्य कार्यालय प्रमुख नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के आयोजन को लेकर आनंद निकेतन भवन मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बीकानेर के संतों द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति के योगेंद्र दाधीच ने बताया कि 11 जून को होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जयपुर, पुणे और बैंगलुरू से भी लोग आएंगे। हेलिकॉफ्टर से होगी पुष्पवर्षा : आयोजन समिति के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 11 जून को धर्मसभा पर और उससे पहले जगतगुरु शंकरचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आगमन पर निकाली जाने वाले कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉफ्टर द्वारा पुष्पवर्षा की जाएगी। हेलिकॉफ्टर 10 फेरों में 7 क्विंटल गुलाब और गेंदे के फूलों की पंखुडिय़ां आसमान से बरसाएंगे। धर्मसभा में भाग लेने के लिए देशभर के साधु-महात्मा बीकानेर आएंगे। मंदिर में चलेंगे 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजन समिति के पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य के बीकानेर आगमन को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर के पास रखा गया है। 4 से 10 जून तक कथावाचक भाईश्री यहां श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे। 11 जून को सुबह 7 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज बीकानेर पहुंच जाएंगे। रेलवे स्टेशन से शंकरचार्य कलश यात्रा के साथ खेतेश्वर मंदिर तक पहुंचेंगे। जहां चरण पादुका पूजन होगा। इसके बाद धर्मसभा होगी। रात को जागरण होगा। 12 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक दीक्षा समारोह, 8 से 9 बजे तक प्रश्नकाल, संवाद और चरण पादुका पूजन होगा। दोपहर बाद जगतगुुरु बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26